टेडी डे के खास मौके पर प्रेमी को गिफ्ट करें क्यूट टेडी और भेजें ये प्यार भरे संदेश
Life Style

टेडी डे के खास मौके पर प्रेमी को गिफ्ट करें क्यूट टेडी और भेजें ये प्यार भरे संदेश


Happy Teddy Day 2022 Wishes In Hindi: प्रेमी जोड़ों के लिए 14 फरवरी का दिन बेहद खास है. 14 फरवरी के दिन देशभर में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाएगा. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. 10 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे (Teddy Day 2022) है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट (Teddy Gift) करते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं. 

टेडी बियर के रंग (Teddy Bear Colour) के और डिजाइन से पार्टनर के दिल की भावनाओं का पता लगता है. जैसे- अगर कोई प्रेमी अपने पार्टनर को दिल वाला टेडी बियर गिफ्ट करता है,तो इसका मतलब प्यार होता है. दूसरी ओर येलो और पिंक रंग का टेडी बियर दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. टेडी बियर के साथ अपने पार्टनर को ये खूबसूरत से संदेश भी भेज  सकते हैं. ये क्यूट से मैसेज अपने पार्टनर को आपके दिल की फिलिंग यूं चुटकियों में बयां कर देंगे.  
 
टेडी डे विशेज, मैसेज, फेसबुक स्टेट्स (Teddy Day 2022 wishes, messages, facebook status in hindi) 

1. जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है।
हैप्पी टेडी डे

2. भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से ।
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
हैप्पी टेडी डे

3. दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे, 
हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।
हैप्पी टेडी डे

4. जब भी तुम्हारी याद आती है,
तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं।
हैप्पी टेडी डे

5. तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इस में प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहती हूं, 
आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है…
Happy Teddy Day
 
6. चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती और होंठों का स्वाद
हंसी के गुब्बारेऔर तुम्हारा साथ
मुबारक हो आपको टेडी बीयर का त्योहार….
Happy Teddy Day

7. टेडी डे का मौका है, 
फिर क्यों आपने खुद को रोका है, 
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है….
Happy Teddy Day

8. प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद,
हंसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्योहार….
Happy Teddy Day

9. आजकल हम हर टेडी को देख मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं…..
Happy Teddy Day 

10. आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नजर आते हैं।
हैप्पी टेडी डे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Pradosh Vrat 2022: माघ प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ये है महाउपाय, इन मंत्रों को जपने भर से मिलती है भगवान की कृपा

Astrology: ये 4 राशि के जातकों का विश्वास हासिल करना है बहुत मुश्किल, हर बात पर करते हैं संदेह, जानें

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *