Make Money Online

थिएटर का मजा घर में! 43 इंच के 4K डिस्प्ले वाला Smart TV बेहद सस्ते में होगा आपका, आज है आखिरी मौका

[ad_1]

नई दिल्ली। Flipkart पर TV Days Sale चल रही है जिसका आज आखिरी दिन है। इस दौरान 4K स्मार्ट 43 इंच टीवी को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस दौरान iFFALCON, Mi 5X, Realme, Motorola ZX3 साइबरसाउंड और Blaupunkt शामिल हैं। Flipkart TV Days Sale के दौरान 4K टीवी बेहद सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। तो अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको यहां मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Motorola ZX3 43-inch 4K LED Smart TV: इसकी कीमत Flipkart TV Days Sale में फिलहाल 31,999 रुपये है। इस पर आपको कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी। इस टीवी में 43 इंच की 4K स्क्रीन, 44W साउंड आउटपुट, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज शामिल है।Blaupunkt Cybersound 43-inch Ultra HD (4K) LED Smart TV: इसकी कीमत सेल में फिलहाल 27,999 रुपये है। इस पर कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 43 इंच की 4K स्क्रीन दी गई है। साथ ही 50W साउंड आउटपुट, गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 8GB स्टोरेज शामिल है।

https://www.youtube.com/watch?v=vdjKHCmmeeA

Mi 5X 43-inch 4K LED Smart TV: इसकी कीमत 31,999 रुपये है। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी। इस टीवी में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 43 इंच की 4K स्क्रीन समेत 30W साउंड आउटपुट और गूगल असिस्टेंट शामिल है। इसके अलावा क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज शामिल है।iFFALCON 43-inch 4K LED Smart TV: इसकी कीमत 27,999 रुपये है। इसमें भी कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर दिया जा रहा है। इस टीवी में 43 इंच की 4K स्क्रीन दी गई है। साथ ही 44W साउंड आउटपुट समेत गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स शामिल है। वहीं, क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी दी गई है।

Realme 43-inch 4K LED Smart TV: इसकी कीमत 28,999 रुपये है। कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी। इस टीवी में कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 43 इंच की 4K स्क्रीन समेत 24W साउंड आउटपुट और गूगल असिस्टेंट शामिल है। इसके अलावा क्रोमकास्ट सपोर्ट, 2GB रैम और 16GB स्टोरेज शामिल है।

flipkart tv days sale

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *