जैसे की आपको नाम से ही लग तरहा है की आज हम क्या बनने वाले हैं, ढाबे का खाना हमारे भारत में बहुत पसंद किया जाता है, तो चलिए शुरू करते हैं – शाही पनीर – ढाबा स्टाइल
सामग्री:-
पनीर- 1/2 किलो
प्याज- 2
अदरक- 1 इंच
लहसुन- 3 – 4
ताजी क्रीम- 1/2 कप
हरी मिर्च- 2 – 3
टमाटर- 2 – 3
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
जायफल पाउडर- 1/2 चम्मच
इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
काजू पेस्ट- 1 चम्मच
सूखी लाल मिर्च- 1
नमक- स्वाद अनुसार
तेल- 1 कप
बटर- 1 चम्मच
विधि :-
- पैन में तेल गरम करें
- पनीर के क्यूब को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें
- एक पैन में बटर गरम करें, उसमें सूखी लाल मिर्च, अदरक, लहसुन डाल कर भूने।
- कटे प्याज डाल कर पकाइये और बाद में हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और नमक डालिये।
- जब प्याज पक जाए तब पैन में टमाटर डाल कर उसके थोड़ी देर बाद ताजी क्रीम डालिये।
- मध्यम आंच पर पकाइये और थोड़ी देर बाद काजू पेस्ट, जायफल पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर गाढी ग्रेवी तैयार कीजिये।
- जरुरत के हिसाब से पानी डाल कर 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं
- तले हुए पनीर के टुकड़े डाल दें।
- हल्के से मिलाएं और बाद में गैस बंद कर दें।
- हरे धनिये के पत्ते से गार्निश करें
आपका गरमा गरम शाही पनीर ढाबा स्टाइल तैयार है
Share this:
Related
Related Articles
Dahi Phulki Chaat | जब चटपटा खाने का मन हो बनाकर खाएं ये टेस्टी चटकारेदार चाट
Dahi Phulki Chaat सिंपल वाली दही फुल्की छोड़िये और बनाकर खाइयें चटपटी चटकारेदार टेस्टी दही फुल्की चाट। चाट का नाम सुनते ही सभी के मुहं में पानी आ जाता है
Share this:
Soya Chana Curry Recipe : उंगलियाँ चाट-चाटकर खाओगे इस तरह से सोया और चने की सब्ज़ी बनाओगे
Soya Chana Curry recipe सोया और चने की सब्ज़ी लज़ीज़ तो इतनी की आप इसको बार-बार बनाकर खाना पसंद करोगे। इस स्वादिष्ट सब्ज़ी को आप लंच में या फिर डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं।
Share this:
Rice Puri Recipe : न आटा न मैदा जो भी खाएंगा खाता रह जाएंगा इस मज़ेदार ब्रेकफास्ट को
आज हम बनाएंगे चावल के आटे से बहुत ही मजेदार ब्रेकफास्ट Rice Puri Recipe। यह नाश्ता इतना स्वादिष्ट होता है कि अगर आपने एक बार खा लिया तो बार-बार बनाएंगे।
2 Replies to “शाही पनीर – ढाबा स्टाइल”