आज मैं आपके साथ दही गुजिया (Dahi Gujiya Recipe) बनाने की रेसिपी को शेयर कर रही हूँ। जिसमे आपको गुजिया के बेटर को ना ही फेटना पड़ेगा और ना ही इसमें हम बेकिंग सोडा डालेगे। फिर से भी गुजिया सॉफ्ट और बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी। मीठी मावे वाली गुजिया तो आप खा ही चुके होगे। तो इस बार आप तीखी मज़ेदार दही गुजिया बनाकर खाएं।
French Toast recipe – सुबह की भाग-दौड़ में बनाएं सबसे आसान और यूनिक स्टाइल फ्रेंच टोस्ट
आवश्यक सामग्री – ingredients for Dahi Gujiya
- उड़द की धुली हुई दाल = 1 कप (200 ग्राम)
- दही = 2 कप (दही को फेटकर रख ले)
- किशमिश = जरूरत अनुसार छोटे-छोटे काट ले
- काजू = जरूरत अनुसार छोटा-छोटा काट ले
- इमली की चटनी = जरूरत अनुसार
- हरी चटनी = जरूरत अनुसार
- ज़ीरा पाउडर = स्प्रिंक्ल करने के लिए
- काला नमक = स्प्रिंक्ल करने के लिए
- कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर = स्प्रिंक्ल करने के लिए
- अनार दाना = सजाने के लिए
- गर्म पानी = जरूरत अनुसार गुजिया को सोक करने के लिए
- ऑइल = गुजियो को डीप फ्राई करने के लिए
विधि – How to make dahi gujiya
दही गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले उड़द की दाल को तीन बार पानी से अच्छी तरह से वोश करके पानी में एक घंटे के लिए सोक करने के लिए रख ले। एक घंटे के बाद दाल को देख ले। आपकी दाल पहले से फूली-फूली लगेगी।
फिर दाल को ग्राइंड करने के लिए एक मिक्सी जार ले और अब जार में दाल को छेन्द (होल) वाले चम्मच से डाले। जिससे पानी जार में ना जाएँ। इस तरह से सारी दाल को डाले और अब दाल का स्मूद बेटर बना ले। दाल को पीसने में पानी नही डालना हैं। अगर जरूरत लगे दाल नही पिस रही हैं तभी इसमें बहुत कम एक से दो टेबलस्पून पानी डालकर पीसे। Dahi Gujiya Recipe