Banana French Toast
बनाना फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप अन्डो का मिक्सचर बनाकर तैयार करेगे। जिसके लिए आपको एक बाउल लेना हैं। फिर इस बाउल में दोनों अन्डो को एक-एक करके फोड़कर डाले।
फिर अन्डो में चीनी डालकर फोर्क से या हैण्ड विस्कर से अच्छे से फेट ले। जिससे चीनी अन्डो में अच्छी तरह से घुल-मिलकर एक हो जाएँ। उसके बाद इस अंडे के मिक्सचर में नमक, दालचीनी का पाउडर और दूध डालकर इनको भी मिक्स कर ले।
इस तरह से आपका टोस्ट पर पौर करने के लिए अन्डो का मिक्सचर बनकर रेडी हैं। फिर आप एक ब्रेड स्लाइस ले और अब नाइफ लेकर ब्रेड की स्लाइस से बीच के हिस्से को चकोर शेप में निकाल ले। इस तरह से ब्रेड की स्लाइस अन्दर से खाली हो जाएँगी। Banana French Toast
इसी खाली स्लाइस में केले की स्लाइस को रखकर टोस्ट तैयार करेगे। अब इसी तरह से दूसरी स्लाइस को भी काटकर रख ले। फिर केले का छिलका उतारकर केले को पतली स्लाइस में काटकर रख ले। अब फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन को गैस पर मीडियम फ्लेम पर गर्म होने के लिए रख ले। जब पैन गर्म हो जाएँ तब इसमें दो टीस्पून बटर डालकर स्प्रेड कर ले। Banana French Toast
स्प्रेड करने से ये होता हैं कि बटर पैन पर एक तरफ ना रहकर सब तरफ अच्छे से लग जाता हैं। बटर को स्प्रेड करने के बाद पैन में ब्रेड की स्लाइस का वो हिस्सा रखे जो बीच में से खाली हैं। Banana French Toast
उस ब्रेड स्लाइस के हिस्से को रखकर अब इसमें एक-एक करके केले की स्लाइस को रख ले और अब अंडे के मिक्सचर को इस स्लाइस में पौर कर ले। आपको एक अंडे के बराबर मिक्सचर को पौर करना हैं। क्यूंकि दो अन्डो से दो ब्रेड टोस्ट बनकर तैयार होगे। (अगर आप ज़्यादा ब्रेड टोस्ट बनाना चाहते हैं तो अन्डो की क्वांटिटी बढ़ा ले और इसी प्रोसेस से बनाना फ्रेंच टोस्ट बना ले) Banana French Toast
अब टोस्ट के ऊपर ब्रेड की उस स्लाइस को रख ले जिसको आपने बीच से काटा हैं उस स्लाइस को रखकर हाथ से हल्का सा प्रेस कर ले और अब इस साइड से एक मिनट तक सिकने दे। एक मिनट बाद टोस्ट को पलट ले और इस साइड से भी सिकने दे। जब टोस्ट दोनों तरफ से सिक जाएँ, तब इसको प्लेट में निकाल ले और दूसरा वाला टोस्ट भी इसी प्रोसेस से बनाकर तैयार कर ले।
ये बनाना फ्रेंच टोस्ट बहुत ही सॉफ्ट और यम्मी होते हैं। जिनको खाकर आप इनको ब्रेकफास्ट के साथ स्नैक्स में भी खाने का मन करेगा। आप इनको बच्चो के लंच बॉक्स में भी दे सकते हैं। इतने यम्मी बनाना फ्रेंच टोस्ट खाकर बच्चे भी आपसे रोज़ यही बनाकर लंच बॉक्स में ले जाएंगे।
Image Source: Yummy
Recipe Source: Yummy
Banana French Toast Recipe
Prep Time 5 mins
Cook Time 5 mins
Total Time 10 mins
Course: Breakfast Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: bread cheese toast, Coconut Toast Recipe, easy french toast recipe, french toast
Servings: 1 people
Facebook – Recipesnama – Home | Facebook
Youtube – Recipesnama – YouTube
Instagram – https://www.instagram.com/recipesnama/
https://www.webwiki.com/recipesnama.com
Source link
Lal Punjabi chole masala recipe – आज मैं आपको लाल पंजाबी छोले मसाला बनाने की रेसिपी शेयर करुँगी। ये ग्रेवी वाले बहुत ही टेस्टी छोले हैं। जिसको आप पूरी, चावल या फिर भटूरो के साथ खा सकते हैं। इस तरह से बने छोलो की ग्रेवी बहुत ही ज़्यादा रिच रहती हैं। इसकी ग्रेवी को बाइंड […]
Malai Matar Paneer recipes in hindi मलाई मटर पनीर एक बहुत ही शानदार रेसिपी है जो भारत में लगभग हर घर, ढाबे और रेस्तरां में उपलब्ध होता है या बनाया जाता है , ये पौष्टिक होने के साथ साथ बहुत आसानी से बनाया जाने वाला व्यंजन है – तो चलिए शुरू करते हैं.
मैगी पालक मोमोज कैसे बनाये | How to make momos spinach with maggi
मोमोज़ ज्यादातर सभी जगह के लोग पसन्द करते हैं, मोमोज़ कई तरह के बनाए जाते हैं | जैसे मोमोज़ वेज भी बनाए जाते हैं और नॉनवेज भी, मोमोज़ आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद हैं।
Post navigation