Make Money Online

Basic WordPress SEO Mistakes in Hindi 2023 जो आपकी Blogging को बर्बाद कर सकती हैं

[ad_1]

जय श्री श्याम दोस्तो:
जैसा कि आपने इस पोस्ट के Title में पढ़ा ही होगा कि आज हम Top WordPress SEO Mistakes in Hindi के बारे में बात करने जा रहे हैं। क्योंकि कोई भी एक ब्लॉगर आसानी से बन सकता हैं लेकिन ब्लॉगिंग करना और एक Successful Blogger बनना दोनो में जमीन-आसमान का फर्क है।

अगर किसी भी सफल ब्लॉगर की बात करे तो उसके ब्लॉग की सफलता में SEO (Search engine optimization) की एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसकी Help से वो आज इस मुकाम पर पहुंच सके हैं।

क्योंकि SEO और Blogging एक तरह से दो जिस्म और एक जान की तरफ हैं। दोनो में से अगर किसी एक को भी एक दूसरे का साथ नही मिलेगा तो सफलता की उम्मीद भी करना बईमानी होगी।

वैसे आप ब्लॉग को Google के Free Blogger Platform पर भी बना सकते हैं। लेकिन यहां पर मैं अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress पर बनाया हुआ है तो उससे संबंधित जो सबसे महत्वपूर्ण और Popular WordPress SEO Mistakes in Hindi अक्सर Bloggers करते हैं उनके बारे के Details में बताने वाला हूं।

Common WordPress SEO Mistakes in Hindi

आपके द्वारा लिखा गया कोई भी आर्टिकल चाहें वो कितना भी अच्छा और Unique क्यों न हों वह सभी Popular Search Engines जैसे कि Google, Bing और Yahoo Search में तब तक अच्छे से Rank नही करेगा जब तक उसको आप Proper SEO Optimize नही करेंगे।

Basic & Common WordPress SEO Mistakes in Hindi

आप खुद ही सोचिए किसी भी अच्छे आर्टिकल को लिखने में कितनी मेहनत लगती हैं ऐसे में आपकी वह पूरी की पूरी मेहनत बेकार ही जाने वाली है जब वह किसी भी Search Results में दिखाई ही नहीं देगा तो। ऐसा सिर्फ और सिर्फ इसलिए कि आपने उस आर्टिकल को लिखते समय कुछ WordPress SEO Mistakes की हो सकती हैं जो आपके Article की Search Ranking को High होने में अड़चन बन रही हैं।

तो चलिए अब आपका अधिक समय न लेते हुए कुछ ऐसी Top WordPress SEO Mistakes in Hindi के बारे में जान लेते हैं जो आपको कोई भी आर्टिकल लिखते समय जरूर ध्यान में रखनी चाहिए।

1. हमेशा Right Keyword से ही Post Optimize करें।

यह वो गलती है जो अधिकतर Bloggers अपने आर्टिकल को लिखते समय अक्सर करते हैं कि वो अपने आर्टिकल के लिए एक Right Keyword को Pick नही करते। जिसकी वजह से उनके उस आर्टिकल को Search Results से अच्छे परिणाम नही मिल पाते।

अगर आप एक शुरुआती ब्लॉगर हैं तो आपको इस विषय में और अधिक गहराई से सोचने की जरूरत है। अपनी ब्लॉगिंग के शुरुआती एक से दो सालों में आपको कम कंपीटिशन वाले Keywords पर अधिक ध्यान देना होगा। इसके अलावा Log Tail Keywords से अपने Articles को ज्यादा से ज्यादा Optimize करने की कोशिश करे।

2. दूसरो के Content को Copy बिल्कुल न करें।

अधिकतर Bloggers यह गलती भी बहुत करते हैं कि वो अपनी साईट पर खुद से लिखा हुआ Content Post करने के बजाय दूसरो के ब्लॉग से Content Copy कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते रहते हैं जोकि गूगल की नजरों में Bloggers के लिए एक तरह के अपराध समान ही है।

आपको हमेशा खुद से लिखा हुआ आर्टिकल ही अपनी साईट पर पोस्ट करना चाहिए वर्ना एक Successful Blogger बनना तो दूर की बात है आप अपना कोई भी आर्टिकल अच्छे से रैंक भी नहीं करवा सकेंगे।

हालांकि आप दूसरो की पोस्ट से ideas ले सकते हैं और फिर उस पोस्ट को अपने विचारों के अनुसार तथा और भी अच्छे से लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हो ऐसा करने में कोई भी हानि नहीं है। लेकिन अगर किसी का भी कंटेंट उठा कर पोस्ट कर देगें तो फिर आपका ब्लॉगिंग करना बेकार है आप कुछ और काम में अपना ध्यान लगाए तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

  • यह भी जरुर पढ़ें

3. Images को Compress करके ही Upload करें।

किसी भी ब्लॉग की सफलता में उसकी Fast Loading Speed की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं और Blog की Loading Speed को Fastest करने में ब्लॉग की Posts के अंदर यूज की गई images का अहम योगदान रहता हैं। और वैसे भी Google किसी भी ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को रैंकिंग के लिए एक Most important Factor की तरफ लेता हैं।

कुछ WordPress User इसको ही काफी हल्के में लेते हैं और बिना Compress किए ही Upload कर देते है जोकि एक बहुत बड़ी Common WordPress Problems in Hindi में से एक हैं। इसीलिए आपको हमेशा images को अच्छे से Compress करके की WordPress Blog पर Upload करना चाहिए लेकिन Compress करते वक्त image की Quality के साथ Compromise न करे।

सभी images को Compress करके Upload करेंगे तो Web Pages को Browser में Load होने में अधिक समय नहीं लगेगा और आपके ब्लॉग की Overall Loading Speed में भी सुधार होगा। Images को Compress करने के लिए काफी Tools जैसे कि Photoshop, TinyPNG और imagecompresser आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. ALT Tags के बिना images को Upload करना।

Google images को Read नही कर सकता। जी आपने बिल्कुल सही पढ़ा। Google इतना भी Perfect नही है कि आपने जो image अपने ब्लॉग पर अपलोड की हैं वह क्या है और किससे सम्बन्धित है यह गूगल नही समझ सकता।

किसी image के बारे में आप गूगल को जो बताएंगे वह उस image को उसी के अनुसार रैंक करेगा जोकि सिर्फ और सिर्फ Alt tag लगाने के बाद ही संभव है। अब आप खुद ही सोचिए किसी आर्टिकल से सम्बन्धित अगर आपने कोई image अपने ब्लॉग पर Upload की और उसको Alt Tag से Optimize नही किया तो उस image के Google Image Search में रैंक होने के बहुत ही कम Chance हैं क्योंकि गूगल को पता ही नही कि वह image किस बारे में हैं?

इसीलिए अपने ब्लॉग की Higher Ranking और images को भी रैंक कराने के लिए उनको Alt Tags से जरूर Optimize करना चाहिए। Image Optimization से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए:

5. SEO Friendly Article न लिखने की गलती करना।

यह तो जाहिर सी बात है कि किसी भी New Bloggers के लिए सभी बातें अच्छे से समझने में थोड़ा समय लगता है उनमें से ही एक बहुत important बात है एक आर्टिकल को SEO के हिसाब से Fully Optimize करना।

एक ऐसा आर्टिकल जोकि SEO के हिसाब से भी सही हो और उस आर्टिकल को User के पढ़ने के हिसाब से भी Well Optimize किया गया हो। SEO Friendly Article कहलाता था। एक SEO Friendly Article पूरे आर्टिकल का एक सही रूप में ढांचा होता हैं जोकि Search Engine से Organic Traffic को लाने में भी काफी मदद करता हैं।

6. ब्लॉग को Mobile के लिए Friendly न बनाना।

आजकल 90% से अधिक Google Searches केवल और केवल मोबाईल पर किए जाते हैं इसलिए आज के समय में सभी Bloggers के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि वो अपने ब्लॉग को Mobile Search के हिसाब से सबसे पहले Optimize करें।

आप खुद ही एक अनुमान लगा कर देखिए कि अगर आपने अपने ब्लॉग को Mobile Friendly नही बनाया है तो आपके ब्लॉग पर कितना Traffic आएगा? क्योंकि जैसा कि मैंने अभी ऊपर बताया 90% Search तो केवल मोबाईल पर ही किए जाते हैं। बाकी बचे 10% तो वो मोबाईल की वजह से मिले Bounce Rate के बढ़ने के कारण खुद ही 0 हो जायेगा।

इसलिए यह जरूरी हैं कि जितना आप Computer को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉग को Optimize करते हैं उससे अधिक Mobile Device के लिए भी Optimize करो।

7. Keyword Stuffing की Help से रैंकिंग बढ़ना।

अधिकतर New Bloggers ज्ञान के अभाव में अपने ब्लॉग के Articles में Keyword Stuffing की Help से अच्छी Search Ranking प्राप्त करने की कोशिश करते रहते हैं जोकि रैंकिंग बढ़ाने का एक बहुत ही गलत तरीका है।

जब आप गलत तरीके से अपने Blog Pages को Rank कराने और Google Search Results के पहले पायदान पर लाने के लिए Keywords के साथ जो भी खेल खेलते हैं वह Keyword Stuffing के अंतर्गत ही आता हैं।

वहीं अगर इसे दूसरे तरीके से समझाया जाए तो जब आप एक ही तरह के Keywords को ब्लॉग पोस्ट के अंदर बार बार एक लिमिट से अधिक Repeat करते हैं तो वो तरीका ही कीवर्ड स्टफिंग है।

यह तरीका आपके ब्लॉगिंग सफर को धीरे धीरे बिल्कुल समाप्त कर सकता हैं। ऐसा करने से बचे। हालांकि इससे ब्लॉग की रैंकिंग तो बढ़ाई जा सकती है और काफी Organic Traffic भी ब्लॉग पर लाया जा सकता है लेकिन यह लंबे समय के लिए संभव नहीं है।

जैसे ही गूगल की नजरों में आपकी यह Ranking Technique आएगी आपके ब्लॉग को Google से Penalized भी किया जा सकता हैं जिससे आपका पूरा ब्लॉग ही Google Search से Remove हो जायेगा और आपकी जितनी भी मेहनत आपने की हैं वो एकदम से 0 पर आ सकती हैं। इसीलिए हमेशा ब्लॉग की रैंकिंग के लिए सही तरीका अपनाएं जिससे आप Long Term के लिए अपने ब्लॉगिंग सफर को ले जा सके।

8. Blog Theme को बार बार Change करना।

किसी भी ब्लॉग की WordPress Theme को बार–बार Change करते रहना भी एक Common WordPress SEO Mistakes ही है। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो प्लीज ऐसा बिल्कुल न करें।

ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर आने वाले Traffic का User Experience तो खराब होता ही है बल्कि आपके Blog के SEO पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं। जैसे ही आप एक थीम से दूसरी थीम बदलते हैं तो आपके ब्लॉग का Structure एकदम से बदल जाता हैं जिसकी वजह से Permalinks, Categories आदि को लेकर काफी परेशानी होती हैं।

और अगर इसी बीच Google के Crawlers आपके ब्लॉग को Crawl कर लेते हैं तो ब्लॉग SEO की तो वाट ही लग सकती हैं। इसीलिए बार बार थीम को बदलने की गलती को न ही करे तो आपके और आपके ब्लॉग के भविष्य के लिए बेहतर होगा।

9. SEO Friendly Permalink Structure का न होना।

किसी भी WordPress Website या Blog के लिए एक SEO Friendly Permalink Structure का न होना भी एक Basic WordPress SEO Mistakes में से एक माना जाता हैं।

Permalink किसी भी Post के Unique URL को कहते हैं जिसको एक सही Structure का रूप देना बहुत ही जरूरी रहता हैं। ब्लॉग की खराब Permalink Setting पूरे ब्लॉग की Search indexing को बेकार बना सकती हैं। जब भी कोई New WordPress Blog Start किया जाता हैं तो उसकी Default Permalink Settings SEO Friendly नही होती है जोकि कुछ इस प्रकार होती हैं:
https://indigy.com/?p=123
आपको इसे सही करना बहुत ही जरूरी होता हैं। नीचे मैने गलत और सही दोनों प्रकार के Permalinks दिए हैं:

Wrong Permalink Structure:
https://indigyan.com//012561dsdfss61/wordpress-seo-mistakes–in–hindi/

Right Permalink Structure:
https://indigyan.com//wordpress-seo-mistakes-in-hindi/

सबसे सही SEO-friendly permalink structure “postname” होता हैं। जिसके लिए आप WordPress में Settings >> Permalinks को follow कर सकते हो।

10. Long Permalink URLs का इस्तेमाल करना।

कभी भी ब्लॉग पोस्ट लिखने के तुरंत बाद पोस्ट को पब्लिश नही करना चाहिए। इससे आपकी Post की Permalink Length काफी बड़ी हो सकती हैं। कोई भी Post Publish करने से पहले एक बार उस पर नजर जरूर डालें और उसे Edit कर एक SEO Friendly Permalink जरूर बनाए।

ऐसा इसलिए जब भी आप किसी पोस्ट का Title Type करते हैं तो पोस्ट का पूरा का पूरा टाइटल ही उसका Permalink बन जाता हैं जोकि काफी ज्यादा लंबा और खराब हो सकता हैं। किसी भी Post का Permalink अधिक लंबा नहीं होना चाहिए इसे छोटा ही रखने की कोशिश करे जैसे कि:

https://indigyan.com//common-wordpress-seo-mistakes-in-hindi-for-you यह गलत है।
https://indigyan.com//wordpress-seo-mistakes यह सही है।

11. Title Tags और Meta Descriptions का सही से इस्तेमाल नहीं करना।

वास्तव में आपके ब्लॉग पर आने से पहले किसी भी Visitor को जो Content सबसे पहले दिखाई देता है वह Title Tags और Meta Descriptions ही होती है इसलिए इन दोनो का बहुत ही अच्छे और स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल में लेना चाहिए।

अब तक अगर आप इन दो बातों पर Seriously या फिर ध्यान ही नही दे रहे थे तो आप बहुत Big SEO Mistakes कर रहे थे। इन दोनो का आपकी साईट की टॉप रैंकिंग में ये समझिए कि 50% योगदान हो सकता हैं।

आपको Title tag को कुछ इस तरह लिखना चाहिए कि उसे पढ़ते ही कोई भी क्लिक करने पर मजबूर सा हो जाए। उसके अंदर ब्लॉग पोस्ट के अंदर लिखें हुए पूरे कंटेंट का निचोड़ होना चाहिए ताकि Google के Crawlers (जो आपके ब्लॉग के कंटेंट को Search Engine में index कराते हैं) भी उसे जल्दी और अच्छे से Crawl कर सकें।

Meta Descriptions को भी बिल्कुल हल्के में न ले। Search Results का वो भाग जो आपके SEO Title के नीचे एक Summary के जैसे दिखता है वो ही मेटा डिस्क्रिप्शन होता हैं। यह भी Blog SEO में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसकी SEO के अनुसार तय सीमा 160 Words तक ही होती चाहिए।

12. Category और Tag को Search engine में index करना ।

हमेशा अपनी Blog Posts की Categories और Tags को Search Engines की indexing से छुपाकर रखना चाहिए नही तो Duplicate Content की समस्या पैदा हो सकती हैं जोकि आपके ब्लॉग की रैंकिंग को रोक सकती है।

WordPress में Categories और Tags को indexing से रोकने के लिए आपको No-index tag का इस्तेमाल करना चाहिए जिसके लिए आप इस जरूरी आर्टिकल की help ले सकते हो।

13. अपने Old Articles को Update न करना।

जब आपने अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी क्या तब भी आप उतना ही अच्छा लिखते थे जितना की आज। 100 में से 95 Bloggers इसका जवाब ना ही देंगे क्योंकि कोई भी शुरू से परफेक्ट नही होती लगातार प्रैक्टिस उसे परफेक्ट बनाती हैं।

इसलिए अपने ब्लॉग पर कुछ ऐसे Articles होंगे जो आपने अपने ब्लॉगिंग सफर की शुरुआत में लिखे होंगे। अब ऐसे आर्टिकल को दुबारा पढ़ने और उनको नई updated जानकारी के साथ Update करने की जरूरत है।

वैसे भी Google को लगातार Update होते रहने वाले Fresh Articles और Websites ही अधिक पसंद आती हैं जोकि Search Results में रैंक भी अच्छा और जल्दी करती हैं। इसलिए अपने सभी पुराने आर्टिकल को देखो और उनको नई जानकारी और नए Keywords के साथ अच्छे से Optimize करो।

14. Blog Speed के लिए Cache Plugin का उपयोग न करना।

जैसा कि मैंने इस पोस्ट में पहले ऊपर भी बताया कि Search Engines में Fast Loading Sites अधिक अच्छे Performance करती है क्योंकि Google के लिए Speed एक बहुत ही बड़ा Ranking Factor हैं।

और WordPress Users के लिए Cache Plugin Site की speed बढ़ाने के लिए एक ब्रह्मास्त्र की तरह है। यह Plugin आपके ब्लॉग से Static html files को Generate कर Heavy PHP scripts के स्थान पर उन्हे भेजता है जिससे Content Loading Speed को बढ़ावा मिलता हैं।

वैसे तो WordPress के लिए काफी सारे Cache Plugin Available हैं लेकिन W3 Total Cache और WP Rocket ये दोनो सबसे बढ़िया Plugins हैं। इन दोनों में से आप किसी भी एक प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रखें: और हां इस बात का खासकर ध्यान रखें कि एक समय में अपनी साइट पर केवल एक ही प्लगइन का इस्तेमाल करें। अगर आप एक से ज्यादा plugins का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी साइट में कई तरह की Problems आ सकती हैं।

15. गलत वेब होस्टिंग पर ब्लॉग होस्ट करना।

किसी भी ब्लॉग को गलत Web Hosting पर Host करना भी Basic WordPress SEO Problems में से एक हैं क्योंकि वेब होस्टिंग ही आपके पूरे ब्लॉग का आधार होती हैं। अगर आप शुरुआत में ही कोई Wrong Web Hosting Company चुनते हैं तो आपकी साईट ज्यादातर समय Down ही रहेगी और अगर कोई Web Page Load भी होगा तो बहुत ही धीरे धीरे। यह आपकी पूरी साईट की Ranking और SEO को बुरी तरह प्रभावित करेगा।

Market में चाहे कोई भी वेब होस्टिंग कंपनी हो कोई भी अपने आपको Best बताने से पीछे नहीं हटती हैं जिससे कोई भी नया ब्लॉगर कन्फ्यूज हो सकता हैं और इसी कारण से वह गलत फैसला ले लेता है जिसके कारण बाद में साइट से सम्बन्धित काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यहां मैने कुछ Best Web Hosting Companies के बारे में बताया है आप उनमें से किसी को भी चुन सकते हो।

Conclusion (Common WordPress SEO Mistakes) के बारे में।

अगर आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखकर अपने ब्लॉगिंग सफर पर आगे बढ़ेंगे या फिर शुरुआत करेंगे तो जरूर ही आप समय के साथ साथ एक दिन Successful Bloggers की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में सफल हो सकोगे।

क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि कोई भी इंसान जन्म से ही सभी बातों को नही जानता है समय के साथ साथ और उसकी मेहनत उसे सब कुछ सिखा देती हैं। तो ब्लॉगिंग करते रहिए और ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी और सही सही बाते पढ़ते, सुनते और Videos में देखते रहिए, और साथ साथ उन पर काम भी जरूर करते रहें। आपको एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

आशा करता हूं यह जानकारी Basic WordPress SEO Mistakes in Hindi आपको अच्छी लगी होगी और आपको कुछ न कुछ नया सीखने को मिला होगा। इसी के साथ इस पोस्ट को में समाप्त करता हूं।

आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *