75868d7ba8e43186752aa95fa93fcb6d original
Health

Covid के खिलाफ कितना कारगर है एन95, केएन 95 मास्क? नई रिपोर्ट में सामने आया ये दावा

[ad_1]

Coronavirus Symptoms: दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए मास्क को कारगर उपाय माना गया है. बेहतर गुणवत्ता युक्त एन 95 और केएन95 मास्क कोरोना संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय हैं लेकिन घरों के भीतर किसी भी तरह का मास्क संक्रामक रोगों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर सकता है. अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (यूएससीडीसी) ने यह जानकारी दी है.

शोध संस्थान ने अपनी साप्ताहिक मॉर्बिडिटी एंड मोरटेलिटी रिपोर्ट में कहा है कि एन 95 और केएन95 मास्क के अलावा सर्जिकल मास्क भी बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है. वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि सीडीसी अनुमानों के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों के भीतर सर्जिकल मास्क पॉजिटविटी परीक्षण की संभावना को 66 प्रतिशत तक कम कर देते हैं, लेकिन एन 95 और केएन 95 मास्क संक्रमण के जोखिम को 83 प्रतिशत तक कम कर देते हैं. इनका इस्तेमाल अक्सर चिकित्सा पेशेवरों के जरिए किया जाता है.

मास्क पहनने के होते हैं लाभ

कपड़े से बने मास्क के पहनने से पॉजिटिविटी परीक्षण की संभावना 56 प्रतिशत कम पाई गई है. सीडीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ये आंकड़ें आम जनता के बीच सार्स कोव 2 संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए लगातार फेस मास्क या रेस्पिरेटर पहनने के महत्व को दर्शाते हैं. यह शोध अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट के आने से पहले कैलिफोर्निया के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 फरवरी से 1 दिसंबर, 2021 के बीच किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि मास्क पहनने के फायदे पर्याप्त पाए गए.

वर्जीनिया टेक में वायुजनित विषाणु संक्र मण विशेषज्ञ लिन्से सी. मारर ने कहा, इससे पता चलता है कि अगर आप ध्यान देते हैं और एक अच्छा मास्क हर समय पहनते हैं, तो आपके कोविड -19 संक्रमण का जोखिम काफी कम है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:
Health Tips: सूखी खांसी ने कर दिया परेशान? घबराएं नहीं, इन घरेलू उपायों से पाएं निजात
Health Tips: दिमाग नहीं कर रहा बिल्कुल भी काम? ये आदतें बना रही है इसे खोखला

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Source link

Share your feedback here