आज मैं आपके साथ काफी ज़्यादा ज़ायकेदार Dhaba Style Chole Masala ढाबा स्टाइल छोले बनाने की रेसिपी को शेयर कर रही हूँ। मैं आपको इस रेसिपी में छोला का बेहद खुशबूदार मसाला भी बनाना बताउंगी। घर पर बने छोले मसाला पाउडर से आपके छोले बहुत स्वादिष्ट बनेगे और अब जब भी छोले बनाएंगे, तो कभी भी रेडीमेड छोले मसाला खरीदकर नहीं लाएंगे। इसी मेथड से आप छोलो को बनाकर खाना पसंद करेगे।
Pav Bhaji recipe in Hindi – पाव भाजी रेसिपी हिंदी में
आवश्यक सामग्री – ingredients for Dhaba Style Chole Masala
छोलो को उबालने के लिए
- छोले = 2 कप (ओवर नाईट सोक किये हुए)
- आलू = 1 बड़े साइज़ का छीलकर वोश करके रख ले
- लौंग = 3 से 4
- बड़ी इलायची = 1
- दालचीनी = 2 इंच का टुकड़ा
- चाय पत्ती = 2 टीस्पून
- नमक = 1 टीस्पून
ग्रेवी के लिए Dhaba Style Chole Masala
- हींग = ¼ टीस्पून
- ज़ीरा = 1 टीस्पून
- अदरक-लहसुन का पेस्ट = 2 टीस्पून
- प्याज़ का पेस्ट = ¾ कप
- टमाटर का पेस्ट = 1 कप
- हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
- लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
- धनिया पाउडर = 1 टीस्पून
- नमक = स्वाद अनुसार
- ऑइल = ½ कप
छोलो का मसाला बनाने के लिए
- ज़ीरा = 1 टीस्पून
- सौंफ = 1 टीस्पून
- कसूरी मेथी = 1 टीस्पून
- साबुत धनिया = 1 टीस्पून
- सूखी लाल मिर्च = 2
- काली मिर्च = ½ टीस्पून
- जावित्री = 1 पीस
- लौंग = 4 से 5
- दालचीनी = 2 इंच का टुकड़ा
तड़के के लिए Dhaba Style Chole Masala
- हरी मिर्च = 2 से 3 स्लिट कर ले
- अदरक = 1 इंच का टुकड़ा लम्बाई में काट ले
- कश्मीरी लाल मिर्च = ¼ टीस्पून
- देसी घी = 1 टेबलस्पून
विधि – How to make dhaba style chole masala
छोले बनाने के लिए सबसे पहले आपको छोलो को बॉईल करना हैं। जिसके लिए एक कप पानी को सॉस पैन में डालकर इसमें चाय पत्ती डालेगे और अब पानी को आप खूब अच्छे से बॉईल कर लेगे। जिससे चाय पत्ती का फ्लेवर पानी में आ जाएँ। उसके बाद गैस को बंद कर ले और पानी को थोड़ा सा ठंडा हो जाने दे। Dhaba Style Chole Masala
अब आपको एक प्रेशर कुकर लेना हैं और इसमें सोक किये हुए छोलो को डालना हैं। छोलो का पानी फेककर तब कुकर में छोलो को डालेगे। उसके बाद इसमें आलू को डालेगे फिर नमक, लौंग, दालचीनी और बड़ी इलायची को डालेगे और अब इसमें तीन कप सिंपल पानी डालेगे। उसके बाद आपने जो चाय की पत्ती को डालकर पानी को बॉईल किया हैं, उस पानी को छन्नी से छानकर छोलो में डालेगे।
फिर कुकर को गैस पर रखकर इसकी लिड लगा लेगे और तेज़ आंच पर एक सीटी लगा लेगे एक सीटी के बाद गैस की फ्लेम को धीमा करके छोलो को 10 से 12 मिनट धीमी आंच पर पकने देगे। उसके बाद आपको गैस को बंद कर लेना हैं और अब कुकर का प्रेशर खत्म होने देगे। जब तक कुकर का प्रेशर खत्म हो रहा हैं, तब तक आप छोलो के लिए मसाला बनाकर तैयार करेगे।