Unique Dahi Phulki : इन टिप्स को ध्यान में रखकर बनाएं बहुत सॉफ्ट दही फुल्की
आवश्यक सामग्री – ingredients for Egg Drop Curry recipe
- अंडे = 6
- ज़ीरा = 1 टीस्पून
- तेज़पत्ता = 1
- अदरक = 1 टीस्पून बारीक चोप किया हुआ
- लहसुन = 1 टीस्पून बारीक चोप किया हुआ
- काली इलायची = 1
- प्याज़ = 3 मीडियम साइज़ की बारीक चोप कर ले
- टमाटर = 2 मीडियम साइज़ के
- लाल मिर्च पाउडर = 1 टीस्पून
- हल्दी पाउडर = ½ टीस्पून
- धनिया पाउडर = 1.5 टीस्पून
- ज़ीरा पाउडर = 1 टीस्पून
- गर्म मसाला पाउडर = 1 टीस्पून
- नमक = स्वाद अनुसार
- हरा धनिया = 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
- ऑइल = 4 टेबलस्पून
विधि – How to make egg drop curry recipe
अंडा करी बनाने के लिए सबसे पहले आप टमाटर का पेस्ट बनाकर रख ले। मिक्सी जार लेकर इसमें दोनों टमाटर को रफ्ली काटकर डाले और फिर ग्राइंड करके इनका पेस्ट बनाकर रख ले।
उसके बाद एक पैन में ऑइल डाले और गर्म करे फिर ऑइल के गर्म होते ही इसमें ज़ीरा, तेज़पत्ता, काली इलायची डालने के बाद ज़ीरे को हल्का सा क्रेक्ल हो जाने के बाद इसमें बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन डाले और इन दोनों को भी हल्का सा ब्राउन हो जाने तक भून ले। जिससे अदरक और लहसुन का कच्चापन निकल जाएँ।
जब अदरक और लहसुन भुन जाएँ तब इसमें प्याज़ डाले और प्याज़ को लाइट गोल्डन कलर का होने तक फ्राई करते रहे। जब प्याज़ का कलर लाइट गोल्डन हो जाएँ तब आप इसमें मसाले डाले और मसालों में सबसे पहले लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गर्म मसाला पाउडर और ज़ीरा पाउडर डालकर मिक्स कर ले। Egg Drop Curry recipe
मसालों को एक से डेढ़ मिनट प्याज़ के साथ भून ले। मसालों को आपको स्पेचुला से चलाते हुए भूनना हैं। जब मसाले भुन जाएँ, तब इसमें जो आपने टमाटर का पेस्ट बनाकर रखा हैं उसको डाले और मिक्स करे और टमाटर के पेस्ट को मसालों के साथ ढककर धीमी आंच पर 5 से 6 मिनट पकने दे। जिससे मसालों से ऑइल सेपरेट होने लगे, आप मसालों को बीच में एक से दो बार चला भी सकते हैं।
5 से 6 मिनट बाद आप देखेगे आपके मसालों से ऑइल सेपरेट होने लगेगा। तब इसमें ढाई कप पानी और स्वाद अनुसार नमक डालकर मिक्स कर ले और अब ग्रेवी को मीडियम फ्लेम पर थोड़ा पकने दे। जिसे ग्रेवी गाढ़ी हो जाएँ, जब ग्रेवी थिक हो जाएँगी इसमें आपको अन्डो को डालना हैं।
ग्रेवी को आप ढककर पका ले। जब ग्रेवी पहले से थिक साइड पर आ जाएँ, तब इसमें अन्डो को डाले। अन्डो को ग्रेवी में डालने के लिए एक अंडा ले और इसको फोड़कर ग्रेवी में एक साइड डाले और इसी तरह से बाकी के अन्डो को एक-एक करके ग्रेवी में थोड़े-थोड़े गेप में डाले। अन्डो को आपको मिला-मिलाकर नहीं डालना हैं। थोड़े-थोड़े गेप पर डालना हैं। Egg Drop Curry recipe
अन्डो को डालने के बाद आप इनको मिक्स ना करे। जब सारे अन्डो को डाल दे। तब फ्लेम को धीमा करके पैन को कवर करके सब्ज़ी को 7 से 8 मिनट पकने दे। तय समय बाद आप देखेगे, आपने जो अंडे डाले हैं वो भी अच्छे से पक जायेंगे और उसके बाद इसमें हरा धनिया डाले। मगर सब्ज़ी को हरा धनिया डालने के बाद मिक्स ना करे।
हरा धनिया डालने के बाद गैस को बंद कर दे और पैन को कवर करके 2 से 3 मिनट इसी तरह से रखा रहने दे। जिससे हरे धनिये की खुशबू सब्ज़ी में अच्छे से आ जाएँ उसमे बाद सब्ज़ी को पराठा या रोटी के साथ सर्व करे। Egg Drop Curry recipe
Image Source: Kabita’s Kitchen
Recipe Source: Kabita’s Kitchen
Egg Drop Curry Recipe
Servings: 5 people