Make Money Online

Fixed Deposit : ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बैंकों के बजाय यहां करें निवेश, FD पर मिल रहा बेहतर रिटर्न

[ad_1]

नई दिल्ली. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश के अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर फिर से आशंकाएं बढ़ने लगी हैं. इसका असर जमा पूंजी पर मिलने वाले ब्याज पर भी पड़ने वाला है. सिर्फ प्राइवेट बैंक (Private Bank) ही नहीं बल्कि सरकारी बैंक (Public Sector Bank) भी अधिक-से-अधिक 5.5 फीसदी तक ही ब्याज दे पा रहे हैं. ऐसे में लोग आर्थिक सुरक्षा के लिए निवेश (Investment Tips) के ऐसे विकल्प ढूंढ रहे हैं, जहां ज्यादा रिटर्न (High Return Investment) मिल रहा है.

जो लोग कम जोखिम के साथ सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, वे बैंकों और डाकघरों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank / PO Fixed Deposit) में पैसा लगाते हैं. हालांकि, यहां ब्याज दरें काफी कम हैं. ऐसे में बड़ी तादाद में लोग कंपनियों के एफडी में पैसा लगा रहे हैं, जहां अधिकतम 7.48 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. इस वक्त कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (Housing Finance Companies) तक एफडी पर 5.75 से लेकर 7.48 फीसदी तक सालाना ब्याज दे रही हैं.

गारंटी के साथ जमा अवधि चुनने की आजादी
बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, कंपनी या कॉरपोरेट एफडी बैंक एफडी की तरह ही सावधि जमा योजनाएं होती हैं. टॉप रेटिंग वाली कंपनी एफडी एश्योर्ड रिटर्न की गारंटी और जमा अवधि चुनने के भी लचीले विकल्प देती है. इनका सबसे बड़ा आकर्षण बैंक दरों से ज्यादा ब्याज मिलना है. कंपनी एफडी की अवधि 12 महीने से 120 महीने तक हो सकती है.

Term Insurance : प्रीमियम बढ़ने के डर से न करें जल्दबाजी, खरीदने से पहले इन बातें का रखें ध्यान

पैसा लगाने से पहले जरूर देखें रेटिंग
कंपनी एफडी में पैसा लगाने से पहले निवेशकों को रेटिंग पर जरूर ध्यान देना चाहिए. कई बार कम रेटिंग वाली कंपनियां एफडी पर ज्यादा ब्याज देती हैं, लेकिन इनमें जोखिम हो सकता है. निवेशकों को कंपनी एफडी में निवेश करते वक्त AAA, AA और AA+ रेटिंग देख कर ही कंपनियों को चुनाव करना चाहिए. क्रिसिल (Crisil), इक्रा (ICRA), केयर (CARE) जैसी रेटिंग एजेंसियां इन एफडी की रेटिंग करती हैं.

ये भी पढ़ें- आम उपभोक्‍ता को झटका! महंगे हुए एसी और फ्रिज, 10 फीसदी तक बढ़ेंगे वॉशिंग मशीन के दाम

सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक, सभी कंपनियां सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देती है. हालांकि, श्रीराम सिटी यूनियन और श्रीराम ट्रांसपोर्ट सीनियर सिटीजन ऐसे जमाकर्ताओं को 0.40 फीसदी ज्यादा ब्याज देती है. सुंदरम होम फाइनेंस और सुदंरम फाइनेंस में कंपनी पर उन्हें 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलता है.

Tags: Bank FD, Fixed deposits, Investment and return, Personal finance

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *