Gooseberry Achar
आवश्यक सामग्री – Gooseberry Achar
आवंला = 500 ग्राम
हरी मिर्च = 100 ग्राम
काली मिर्च = 10 से 15
साबुत धनिया = 1 टेबलस्पून
पीली सरसों = 1 टेबलस्पून
काली सरसों = 1 टेबलस्पून
ज़ीरा = 1 टेबलस्पून
मेथी दाना = ¼ टीस्पून
नमक = स्वाद अनुसार
लाल मिर्च पाउडर = 2 टेबलस्पून
हल्दी पाउडर = 1 टेबलस्पून
हींग = ¼ टीस्पून
अमचूर पाउडर = 1 टेबलस्पून
सरसों का तेल = 1 कप
विधि – How to make Gooseberry Achar
आवंले का अचार बनाने के लिए सबसे पहले आपको आवंले को स्टीम करना होगा। जिसके लिए एक स्टीमर में पानी डालकर फिर इसके ऊपर स्टीमर प्लेट रखकर इसमें आवंलो को रख ले। (आवंलो को पहले ही पानी से वोश करके रख ले)
अब स्टीमर का ढक्कन लगाकर मीडियम फ्लेम पर आंवलो को ढककर 15 मिनट स्टीम होने दे। 15 मिनट के बाद गैस को बंद करके स्टीमर प्लेट को स्टीमर से निकालकर रख ले। अब आवंलो को थोड़ा सा ठंडा होने दे। जिससे आप इनको आराम से छू सके। Gooseberry Achar
उसके बाद हरी मिर्च को वोश करके कपड़े से साफ़ करके रख ले और फिर हरी मिर्च को स्लिट करके रख ले। जब आवंले ठंडे हो जाएँ तब एक आवंला ले और इसको हाथ से प्रेस करे। जब आप आवंले को हाथ से प्रेस करेगे तो आवंले से सारी स्लाइस बिना नाइफ के ही अलग-अलग हो जाएँगी। Gooseberry Achar
आवंले से फिर आप बीज निकालकर रख ले। इसी तरह से आवंले से हाथ से स्लाइस को अलग-अलग करके रख ले। अब आवंले की स्लाइस को धूप में आधे घंटे के लिए रख ले। आप चाहे तो आंवले को आधे घंटे के लिए पंखे के नीचे भी रख सकते हैं। Gooseberry Achar
जब तक आवंले की स्लाइस ड्राई हो रही हैं तब तक बाकी की तैयारी कर ले। एक पैन में काली मिर्च, पीली सरसों, काली सरसों, साबुत धनिया, ज़ीरा और मेथी दाना डालकर इनको स्पेचुला से स्टर करते हुए इनसे हल्की-हल्की खुशबू आने तक रोस्ट कर ले। मसालों का कलर चेंज नहीं होना चाहिए। उसके बाद गैस को बंद करके इन मसालों को एक प्लेट में निकालकर हल्का ठंडा होने दे। Gooseberry Achar
मसाले जब तक हल्के ठंडे हो रहे हैं, तब तक पैन में एक कप सरसों का तेल डालकर गर्म होने के लिए रख ले। तेल को आप तब तक गर्म करे। जब तक तेल से धुआं न निकलने लगे। जब तेल से धुआं निकलने लगे तब आप गैस को बंद कर ले और तेल को भी हल्का ठंडा होने दे। तेल को पूरी तरह से ठंडा नही करना हैं। तेल हल्का गर्म रहना चाहिए।
इतनी देर में आपके मसाले भी हल्के ठंडे हो गये होगे। अब इनको ग्राइंडर जार में डालकर हल्का दरदरा पाउडर बनाकर तैयार कर ले। अब इस पाउडर को एक बाउल में निकालकर रख ले। उसके बाद इस बाउल में अमचूर पाउडर, स्वाद अनुसार नमक, हींग, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर चम्मच से अच्छे से मिक्स कर ले। Gooseberry Achar
अब इस मसाले वाले बाउल में सरसों का तेल जिसको आपने गर्म करके रखा हैं। उस तेल को डालकर चम्मच से अच्छी तरह से मिक्स कर ले। तेल आपका गर्म होना चाहिए। बिलकुल ठंडा करके तेल को आपको मसाले में नहीं मिक्स करना हैं। अब इस मसाले में स्लिट की हुई हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स करे।
उसके बाद इसमें आवंले की स्लाइस जिसको आपने आधे घंटे के लिए रखा था, उन आवंले की स्लाइस को डाले और इसको भी अच्छे से मिक्स कर ले। इस तरह से आपका आवंला अचार बनकर तैयार हैं। फिर आप इस अचार को ढककर 3 से 4 घंटे के लिए रखे ले।
3 से 4 घंटे के बाद आप इस अचार को जार में भरकर रख ले। आप इस जार को फ्रिज में दो हफ्ते तक रखकर खा सकते हैं। दो हफ्तों तक आपका अचार खराब नहीं होगा। आप जब भी इस अचार को खाने के लिए निकाले। तब साफ़ और सूखे चम्मच से ही अचार को निकाले और अचार को भी साफ़ और सूखे जार में भरकर रखे।
Image Source: Kabita’s Kitchen
Recipe Source: Kabita’s Kitchen
Gooseberry Pickle Recipe
Prep Time 20 mins
Cook Time 20 mins
Total Time 40 mins
Course: Achar Recipe
Cuisine: Indian
Keyword: Amla Pickle, Chilli Pickle Recipe, Instant Achar
Servings: 6 people
Youtube – Recipesnama – YouTube
Instagram – https://www.instagram.com/recipesnama/
Source link
Like this: Like Loading...
Related
आज मैं आपके साथ सर्दी का ख़ास अचार हरी मिर्च, अदरक और लहसुन का चटपटा और टेस्टी अचार Garlic Ginger Chilli Pickle बनाने की रेसिपी को शेयर करुँगी। ये अचार खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं और इसको बनाने में आपको ज़्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
Like this: Like Loading...
हमारे भारत में खाने में अचार का बहुत महत्व है। खाने के साथ अगर अचार जाये तो कहना। ज्यादातर लोग बाज़ार से खरीद कर अचार खाते हैं जो सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता। आज हम आपको बताएँगे की घर पर ही स्वादिष्ट आम का मीठा अचार (aam ka meetha achar) कैसे बना सकते […]
Like this: Like Loading...
Hari Mirch ka Achar खाने के बाद मुँह का स्वाद ही बदल जाता है। अगर खाने में अचार न हो तो खाना पूरा नहीं होता और अचार अगर हरी मिर्च का अचार ( Green Chilli Pickle ) हो तो उसका क्या कहना। ख़ासकर सर्दियों में पसन्द किया जाने वाला और राई के साथ मिला कर बनाया जाने वाला अचार है। तो चलिए शुरू करते हैं……
Like this: Like Loading...
Post navigation