Khatti Meethi Chana Chaat : एकदम नए तरीके से बनाएं ये चटपटी चना चाट जिसे आप रोज़ बनाओगे
आवश्यक सामग्री – ingredients for Mango Tea Time Cake
- मैंगो पल्प = ¼ कप
- दूध = ½ कप
- मैदा = 1 कप
- कंडेंस्ड मिल्क = ½ कप
- पिसी हुई चीनी = 1/4 कप
- बेकिंग सोडा = ½ टीस्पून
- बेकिंग पाउडर = 1 टीस्पून
- मैंगो इमल्शन = 1 टीस्पून
- पिघला हुआ बटर = ¼ कप
विधि – How to make mango tea time cake
मैंगो टी टाइम केक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक रेक्टंगुलर शेप का मोल्ड लेकर इसमें थोड़ा सा ऑइल डालकर ब्रश से ग्रीस कर ले। उसके बाद इसमें एक बटर पेपर रखे और इसको भी ऑइल से ग्रीस कर ले। Mango Tea Time Cake
अब केक के लिए बेटर बना ले। जिसके लिए एक बाउल ले और बाउल में पिघला हुआ बटर, पिसी हुई चीनी और कंडेंस्ड मिल्क डालकर तीनो चीज़ों को आपस में बहुत ही अच्छी तरीके से हैण्ड विस्कर से मिक्स कर ले। जिससे सब चीज़े मिलकर एक हो जाएँ।
फिर बाउल के ऊपर एक बारीक वाली छन्नी को रख ले और इसमें मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डालकर छान ले। छानने के बाद छन्नी को हटाकर अलग रख ले और अब इसमें मैंगो इमल्शन (इमल्शन फ्लेवर और कलर के लिए डाला जाता हैं) डाले। फिर सब चीज़ों को स्पेचुला से या हैण्ड विस्कर से मिक्स कर ले। Mango Tea Time Cake