Make Money Online

Valentine’s Day Camera Gifting Days: कैमरा खरीदने का है इरादा, तो 50% तक की छूट के साथ होगा आपका

[ad_1]

नई दिल्ली। Amazon ‘Camera Gifting Days’: Amazon ने ‘Camera Gifting Days’ सेल का ऐलान कर दिया है। जिसमें आपको कई तरह के कैमरों पर कई तरह की डील और छूट मिलेगी। तो अगर आपका कैमरा खरीदने का मूड है, तो ये टाइम आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस सेल के दौरान अमेजिंग कैमरों पर बेहतरीन और किफायती छूट मिल रही है। Fujifilm Instax, Sony, Digitek, DJI और कई अन्य फेमस ब्रांड्स प्रोडक्ट की रेंज पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि ‘Camera Gifting Days’ 14 फरवरी 2022 तक Amazon.in पर लाइव रहेगी।

कस्टमर्स हाई रेजोल्यूशन वाले कैमरों पर 50% तक की छूट हासिल कर सकते हैं। बिल्ट-इन मोनोरल माइक्रोफोन, साउंड रिकॉर्डिंग लेवल एडजेस्टेबल, विंड फिल्टर प्रोविजन जैसे फीचर्स बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देते हैं। इसके अलावा इस सेल के दौरान चुनिंदा कैमरा मॉडलों पर कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ आप उठा सकते हैं। Amazon.in पर सेलर्स के ऑफर्स और डील्स के साथ कुछ फेमस कैमरे और उनकी एक्सेसरीज से जुड़ी जरूरी बातें भी जान लेते हैं।Fujifilm Instax Mini 11 Instant Camera Cupid Box: क्यूपिड बॉक्स आपके आपको के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है, जो इंस्टैक्स मिनी 11 कैमरा, इंस्टैक्स मिनी ग्लॉसी फिल्म पैक 10×2, इंस्टैक्स फ्रिज मैग्नेट (5/पैक), इंस्टैक्स एलईडी बंटिंग और बहुत कुछ खास फीचर्स से लैस है। Fujifilm Instax Mini 11 आइकॉनिक डिजाइन वाला कॉम्पैक्ट इंस्टेंट कैमरा है। इसमें सेल्फी मिरर और क्लोज-अप लेंस दिया गया है। ये कैमरा हर बार परफेक्ट सेल्फी खींचता है। इसे आप डिस्काउंट पर 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Canon EOS 1500D DSLR: वैसे वैलेंटाइन वीक चल रहा है, तो ऐसे में आप अपने वैलेंटाइम को Canon EOS 1500D DSLR कैमरे गिफ्ट करके उसे सस्प्राइज भी दे सकते हैं। इसमें आपको 24.1MP APS-C CMOS सेंसर, डिजिटल 4+ इमेज प्रोसेसर, 9-पॉइंट AF 1 सेंटर क्रॉस-टाइप AF पॉइंट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। सेल पर आप इसे 36,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

DJI OM 4 SE Handheld 3-Axis Smartphone Gimbal: ये स्मार्टफोन के लिए एक लाइट पोर्टेबल और हथेली के आकार का जिम्बल स्टेबलाइजर है । साथ ही ये एक वर्सेटाइल डिवाइस भी है, जो आपके स्मार्टफोन की पूरी क्षमता के साथ अनलॉक करता है। इस DJI फोन जिम्बल के साथ आप बेहतरीन सेल्फी, सुपर-स्मूथ वीडियो, ऑटोमैटिक ट्रैकिंग और बहुत कुछ शानदार फीचर्स का लुत्फ उठा सकते हैं। इसे आप 14,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Digitek (DRL 12 C) 30.5 cm LED Ring Light with Tripod Stand: ये LED Ring Light स्पेशल एनर्जी-सेविंग LED beads, कॉन्सटेंट करंट ड्राइव और लो पावर लॉस, लो हीट जनरेशन, सिक्योरिटी और एनवायरोमेंटल प्रोटेक्शन लाइट और पोर्टेबलहै। डिजिटेक 12 रिंग लाइट में 3 कलर मोड मिलेंगे। जो हैं- व्हाइट, वॉर्म यलो और वॉर्म व्हाइट। इसे आप 1,599 रुपये में खरीद सकते हैं।

GoPro Hero 10 Action Camera: ये कैमरा आपको कम रोशनी में भी फाइन डिटेल, रियल एक्सपीरियंस और शानदार कंट्रास्ट के साथ शूट करने में मदद करता है। इसके नए वाटर-शेडिंग हाइड्रोफोबिक लेंस कवर शायद आप बार बार थैंक्यू बोलें। इसे आप 52,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Amazon Camera Gifting Days

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *