Café Style Grilled Sandwich : कैफ़े वाले ग्रिल सैंडविच की रेसिपी
आज मैं आपको कैफ़े स्टाइल ग्रिल्ड सैंडविच Café Style Grilled Sandwich बनाना बताउंगी। जो हेल्दी भी हैं। क्यूंकि इनमे हम बहुत सारी सब्ज़ियाँ डालेगे।
कैफ़े वाले सैंडविच सभी बहुत शौक से खाते हैं। अब आप नको घर पर भी बनाकर खा सकते हैं वो भी कैफ़े सैंडविच जैसे टेस्ट में।
ग्रिल्ड सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आपको दही से पानी निकालना हैं। क्यूंकि सैंडविच के लिए हंग (गाढ़ी) दही चाहिए। तो हंग दही के लिए दही को एक छन्नी में डाले
और अब इस छन्नी को बाउल के ऊपर रख ले। जिससे दही का पानी बाउल मे आएं दही को आपको इसी तरह से दो से ढाई घंटे के लिए रखे रहना हैं। तभी आपकी दही हंग दही बनेगी।
दो से ढाई घंटे के बाद आप देखेगी, कि आपकी दही गाढ़ी ही जाएँगी और बाउल में आपको दही का पानी दिखेगा। तब दही को एक बाउल में डालकर रख ले। उसके बाद एक नॉन स्टिक पैन में एक टीस्पून बटर को डालकर मेल्ट होने दे।
जब बटर मेल्ट हो जाएंगा। तब आपको इसमें गाजर, शिमला मिर्च और बॉईल स्वीट कॉर्न डालकर तेज़ आंच पर 2 से 3 मिनट स्टर फ्राई कर ले। (सैंडविच के लिए जो सब्ज़ियाँ ले रहे हैं। उनको स्वीट कॉर्न के बराबर ही काटे।)
2 से 3 मिनट के बाद इसमें टमाटर डालकर आधा मिनट तक स्टर फ्राई कर ले और उसके बाद गैस को बंद कर ले।