फिर इसमें चिल्ली फलैक्स, गर्म मसाला पाउडर, नमक और काली मिर्च का पाउडर डालकर मिक्स करे। फिर टोमेटो केचप और सफ़ेद तिल डालने के बाद मिक्स करे और अब इसमें पकी हुए अप्पम डालकर अच्छी तरह से इस सॉस को अप्पम में मिक्स कर ले। उसके बाद इसमें एक खट्टा स्वाद देने के लिए निम्बू का रस डालकर मिक्स करके गैस को बंद कर ले।