क्या आपको पता है हमारी जिंदगी को आसान बनाने में है Ratan Tata का बड़ा हाथ? जानें कैसे
10 Apps Backed By Ratan Tata: हमारी जिंदगी को आसान बनाने में रतन टाटा का अहम योगदान है। इन्होंने पेटीएम और स्नैपडील तक कई ऐप्स में निवेश किया है। चलिए जानते हैं इन ऐप्स के बारे में।
1. Ola ElectricRatan Tata ने Ola Electric Mobility Pvt Ltd (Ola Electric) में वर्ष 2019 में निवेश किया था। हालांकि, इसकी राशि नहीं बताई गई थी। देखा जाए तो ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ ही समय में काफी मार्केट में कब्जा किया है।
2. Paytm
वर्ष 2015 में रतन टाटा ने पेटीएम में निवेश किया था। यह डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है। पेटीएम आज घर-घर तक फैला हुआ है और लोग हर दिन लगभग इसी के साथ पेमेंट करते हैं।
3. Snapdeal
स्नैपडील पहली ई-कॉमर्स फर्म है जिसमें रतन टाटा ने निवेश किया था। माना जाता है कि उन्होंने अगस्त 2014 में स्नैपडील में 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रतन टाटा ने 5 करोड़ रुपये से कम का निवेश किया था।
4. CarDekho
देश के सबसे बड़े ऑटो सर्च प्लेटफॉर्म में से एक CarDekho यूजर्स को ऑनलाइन कार खरीदने में मदद करता है। रतन टाटा ने CarDekho, BikeDekho, PriceDekho की मूल कंपनी गिरनार सॉफ्ट में भी निवेश किया है।
5. Cure.fit
Cure.fit एक हेल्थ और फिटनेस स्टार्ट-अप है जिसने एक्सेल पार्टनर्स, कलारी कैपिटल, चिराता वेंचर्स और रतन टाटा जैसे निवेशकों से 170 मिलियन डॉलर जुटाए हैं।
6. UrbanLadder
अर्बन लैडर एक बेंगलुरु स्थित ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर है। ऑनलाइन फर्नीचर रिटेलर ने नवंबर 2015 में रतन टाटा से फंडिंग हासिल की। बता दें कि स्नैपडील के बाद, यह ई-कॉमर्स फर्म में रतन टाटा का दूसरा निजी इन्वेस्टमेंट था।