Tim David Will Play For Australia

अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. टीम की कमान आरोन फिंच (Aaron Finch) को सौंपी गई है. पिछली बार भी फिंच ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. यहां सबसे खास बात यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) को भी अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

ऑस्ट्रेलिया की इस 15 सदस्यीय टी20 स्क्वाड में लगभग सभी वही चेहरे हैं जो पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खेले थे. यहां सिर्फ एक बदलाव हुआ है. मिचेल स्वेपसन की जगह टिम डेविड को जगह मिली है. 26 वर्षीय टिम डेविड टी20 स्पेशलिस्ट क्रिकेटर माने जाते हैं. दुनियाभर में टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह अपना करिश्मा दिखा चुके हैं. IPL में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप तक अब ऑस्ट्रेलिया इसी स्क्वाड के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को खेलती हुई नजर आएगी. सितंबर में वह भारत का दौरा करेगी, जहां तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है. इसके बाद वह इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज भी खेलेगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में ही होना है. यह 16 अक्टूबर से शुरू होगा.