न्यू ईयर मनाने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जोधपुर, फैंस के साथ ली सेल्फी

नए साल को लेकर सूर्यनगरी जोधपुर में भी सेलिब्रेटी के आने का सिलसिला जारी हैं. इसी के चलते आज फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 

और उनके पति अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज जोधपुर पहुंचे. अभिनेता और अभिनेत्री के एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनके फैंस भी उनसे मिलने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए.

फैंस ने उनके साथ फोटो खिंचवाने के साथ ही सेल्फी ली. कुछ देर देर यहां ठहरने के बाद दोनों जोधपुर से पाली जवाई बांध के लिए रवाना हुए.

इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सभी आने वाले साल का स्वागत करें.

नया साल सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए. गौरतलब है कि नए साल (New Year 2023) स्वागत को लेकर प्रदेश में लगातार पर्यटकों के साथ ही सेलिब्रेटी के आने का सिलसिला जारी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ( Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage) ने पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधेपुर में शादी के बंधन में बंधे थे.

इस शादी को गोपनीयता बनाए रखने सभी मेहमानों को कोडवर्ड दिए गए थे. कैटरीना और विक्की ने सवाई माधोपुर के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे.