WhatsApp ला रहा धमाकेदार फीचर, जल्द ही यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल
Make Money Online

WhatsApp ला रहा धमाकेदार फीचर, जल्द ही यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल


नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स को एक नया फीचर जल्द ही मिलने वाला है जो डेस्कटॉप वर्जन के लिए होगा। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कुछ ही समय में इसे यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। नई दिल्ली। WhatsApp यूजर्स को नया फीचर जल्द ही मिलने वाला है जो डेस्कटॉप वर्जन के लिए होगा। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कुछ ही समय में इसे यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार WhatsApp Web के लिए इस फीचर को तैयार किया गया है। आपको बता दें कि यह फीचर है वॉयस नोट को तब भी प्ले करता है जब आप दूसरी चैट पर स्विच करते हैं। ऐसे में आप एक चैट से दूसरी चैट में जा सकते हैं वॉयस नोट को लगातार सुनते रहते हैं जिससे आपका काफी समय बचता है।

व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को वॉयस नोट सुनने की सुविधा देता है, भले ही उन्होंने दूसरी चैट पर स्विच किया हो। ऐप चैट सूची के निचले भाग में एक मीडिया बार भी दिखाता है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता वॉयस नोट के प्लेबैक को नियंत्रित कर सकते हैं। साथ ही, मीडिया बार एक प्रोग्रेस बार भी दिखाता है जो बाईं ओर वॉयस नोट की ड्यूरेशन को दर्शाता है।यह नया फीचर व्हाट्सएप बीटा के साथ डेस्कटॉप 2.2204.5 के लिए उपलब्ध है, लेकिन कहा जाता है कि यह ऐप के संस्करण 2.2204.1 पर कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को पिछले महीने आईओएस बीटा 22.1.72 के लिए व्हाट्सएप पर कुछ यूजर्स के लिए ग्लोबल वॉयस मैसेज प्लेयर के रूप में देखा गया था। जल्द ही ये फीचर दुनियाभर के यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *