Strawberry Cream French Toast : सुबह का नाश्ता होगा इतना यम्मी तो कोई भी इसको खाने से पीछे नहीं हटेगा
आवश्यक सामग्री – ingredients for Café Style Grilled Sandwich
- ब्रेड स्लाइस = जरूरत अनुसार
- दही = 150 ग्राम
- मेयोनीज़ = 3 टेबलस्पून
- बॉईल स्वीट कॉर्न = ¼ कप
- गाजर = ¼ कप (गाजर को बारीक चोप कर ले)
- शिमला मिर्च = 2 टेबलस्पून बारीक चोप की हुई
- टमाटर = ¼ कप बारीक चोप किये हुए
- नमक = स्वाद अनुसार
- काली मिर्च का पाउडर = ¼ टीस्पून
- चीज़ स्लाइस = जरूरत अनुसार
- बटर = जरूरत अनुसार
विधि – How to make café style grilled sandwich
ग्रिल्ड सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आपको दही से पानी निकालना हैं। क्यूंकि सैंडविच के लिए हंग (गाढ़ी) दही चाहिए। तो हंग दही के लिए दही को एक छन्नी में डाले और अब इस छन्नी को बाउल के ऊपर रख ले। जिससे दही का पानी बाउल मे आएं दही को आपको इसी तरह से दो से ढाई घंटे के लिए रखे रहना हैं। तभी आपकी दही हंग दही बनेगी। Café Style Grilled Sandwich
दो से ढाई घंटे के बाद आप देखेगी, कि आपकी दही गाढ़ी ही जाएँगी और बाउल में आपको दही का पानी दिखेगा। तब दही को एक बाउल में डालकर रख ले। उसके बाद एक नॉन स्टिक पैन में एक टीस्पून बटर को डालकर मेल्ट होने दे। Café Style Grilled Sandwich
जब बटर मेल्ट हो जाएंगा। तब आपको इसमें गाजर, शिमला मिर्च और बॉईल स्वीट कॉर्न डालकर तेज़ आंच पर 2 से 3 मिनट स्टर फ्राई कर ले। (सैंडविच के लिए जो सब्ज़ियाँ ले रहे हैं। उनको स्वीट कॉर्न के बराबर ही काटे।) 2 से 3 मिनट के बाद इसमें टमाटर डालकर आधा मिनट तक स्टर फ्राई कर ले और उसके बाद गैस को बंद कर ले। Café Style Grilled Sandwich
अब सब्ज़ियों को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दे। जब सब्ज़िया ठंडी ही जाएँगी। तब बाउल में जो हंग दही आपने डाली हैं। उस दही को हैण्ड विस्कर से अच्छी तरह से व्हिप कर ले। उसके बाद इसमें मेयोनीज़, काली मिर्च का पाउडर और नमक को डालकर हैण्ड विस्कर से फिर से मिक्स कर ले। Café Style Grilled Sandwich