New Breakfast Recipe : ओट्स से बना बहुत ही टेस्टी क्विक और नया नाश्ता
आवश्यक सामग्री – ingredients for Chocolate Truffle Cupcake
- मैदा = 1 कप
- पिसी हुई चीनी = ½ कप + 2 टेबलस्पून
- दही = 1/3 कप
- कोको पाउडर = ¼ कप
- दूध = ½ (दूध रूमटेम्प्रेचर पर होना चाहिए)
- बेकिंग पाउडर = 1 टीस्पून
- बेकिंग सोडा = ½ टीस्पून
- कॉफ़ी = 1.5 टीस्पून
- गर्म पानी = 1 टेबलस्पून
- रिफाइंड ऑइल = 1/3 कप
फ्रोस्टिंग के लिए
- डार्क कंपाउंड चॉकलेट = 250 ग्राम बारीक चोप की हुई
- सॉफ्ट बटर = 1 टेबलस्पून
- फ्रेश क्रीम = 130 ml
सजाने के लिए
- कलरफुल स्प्रिंक्ल = जरूरत अनुसार
विधि – How to make chocolate truffle cupcake
चॉकलेट ट्रायफल कपकेक बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बाउल में एक टेबलस्पून गर्म पानी डालकर फिर इसमें कॉफ़ी डालकर अच्छे से मिक्स करके रख ले और अब कपकेक को बेक करने के लिए कढ़ाई को भी प्रीहीट होने के लिए रख ले। क्यूंकि जितने टाइम में बेटर बनेगा उतने कढ़ाई भी प्रीहीट हो जाएँगी। Chocolate Truffle Cupcake
कढ़ाई को प्रीहीट करने के लिए एक भारी तली की कढ़ाई लेकर इसको गैस पर रख ले और अभी गैस को ओन ना करे। फिर कढ़ाई की तली में नमक को स्प्रेड कर ले। फिर इसमें स्टैंड रख ले और अब कढ़ाई को ढक दे। Chocolate Truffle Cupcake
उसके बाद गैस को ओन करके फ्लेम को मीडियम करे। फिर मीडियम फ्लेम पर कढ़ाई को 10 मिनट के लिए प्रीहीट होने दे। उसके बाद बेटर बनाने के लिए एक बाउल ले और इसमें दही, पिसी हुई चीनी और रिफाइंड ऑइल डालकर तीनो को हैण्ड विस्कर से अच्छी तरह से मिक्स कर ले। Chocolate Truffle Cupcake
फिर बाउल के ऊपर एक बारीक वाली छन्नी को रखकर इसमें मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छाने। फिर छन्नी को हटा ले और अब एक स्पेचुला लेकर सब चीज़ों को हल्के हाथ से एक ही डायरेक्शन में कट और फोल्ड करते हुए मिक्स करे।
इस तरह से मिक्स करने से आपके कपकेक सॉफ्ट बनेगे अब बेटर को स्मूद बनाने के लिए आधे कप दूध को थोड़ा-थोड़ा डालते हुए इसी तरह से मिक्स करते हुए स्मूद बेटर बना ले और अब इसमें कॉफ़ी जिसको आपने गर्म पानी में मिक्स करके रखा हैं। उस पानी को डालकर इसको भी इसी तरह से मिक्स कर ले। Chocolate Truffle Cupcake
अब एक कपकेक ट्रे लेकर इसके सारे मोल्ड में कपकेक लाइनर रख ले और अब इन लाइनर में बेटर को फिल करे। बेटर फिल करते वक़्त इस बात का ख्याल रखना हैं कि आपको बेटर को पूरा ऊपर तक फिल नही करना हैं थोड़ी जगह रहनी चाहिए।
सारे मोल्ड में बेटर को फिल करने के बाद इतने टाइम में आपकी कढ़ाई भी प्रीहीट हो गयी होगी। फिर कढ़ाई में स्टैंड के ऊपर कपकेक ट्रे को रख ले और फिर कढ़ाई को ढककर मीडियम टू लो फ्लेम पर कपकेक को 15 से 20 मिनट बेक होने दे।