Suji Nashta Recipe – सूजी से बनाएं पूरे परिवार के लिए मज़े का नाश्ता
आवश्यक सामग्री – ingredients for Green Onion Pancakes
- मैदा = डेढ़ कप
- अंडे = 2
- हरी प्याज़ (ग्रीन अनियन) = 5 से 6 बारीक काट ले
- बेकिंग पाउडर = 1 टीस्पून
- काली मिर्च का पाउडर = स्वाद अनुसार
- नमक = स्वाद अनुसार
- पानी = एक कप (240 ml)
- रिफाइंड ऑइल = जरूरत अनुसार
विधि – How to make green onion pancakes
ग्रीन अनियन पैनकेक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लेकर इसमें दोनों अन्डो को फोड़कर डाले। फिर काली मिर्च का पाउडर, नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से अन्डो को फेट ले।
अब बाउल के ऊपर छन्नी रखकर इसमें मैदे को डालकर छान ले। उसके बाद बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से हैण्ड विस्कर से मिक्स करते हुए बेटर बना ले। बेटर आपका लम्स फ्री होना चाहिए। बेटर में कोई भी लम्स नही रहना चाहिए। इसलिए मैदा डालने के बाद अच्छी तरह से विस्कर से मिक्स करे। जिससे बेटर एकदम स्मूद और लम्स फ्री बनकर तैयार हो। Green Onion Pancakes
बेटर पौरिंग कंसिस्टेंसी का होना चाहिए। अगर आपको बेटर गाढ़ा लगता हैं, तब आप इसमें थोड़ा पानी और डालकर मिक्स कर ले। फिर बेटर में बारीक कटी हुई ग्रीन अनियन डालकर मिक्स कर ले।
अब एक नॉन स्टिक पैन ले और पैन को गर्म होने के लिए मीडियम फ्लेम पर रखे पैनकेक बनाने के लिए आप नॉन स्टिक पैन ही ले। इससे पैनकेक पैन पर नही चिपकेगा।
जब पैन गर्म हो जाएँ, तब इसमें थोड़ा सा ऑइल डालकर स्प्रेड कर ले और उसके बाद दो बड़े स्पून भरकर बेटर को पैन में डाले और हल्का-हल्का स्प्रेड कर ले। फिर पैनकेक को दो मिनट नीचे की साइड से गोल्डन कलर आने तक सिकने दे।