Soyabean / Veg Kabab recipe in Hindi (सोयाबीन कबाब) बनाना जितना आसान है उतना ही मजेदार और टेस्टी खाने में होता है। मेरा दावा ही की अगर आप इसे एक बार बना कर खिलाएंगे तो आपका मन बार बार मन करेगा बना कर खाने और खिलाने का। इसको आप स्नैक्स के रूप में परोस सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं Soyabean / Veg Kabab recipe in Hindi (सोया बीन कबाब) की रेसिपीस।
सुपर सॉफ्ट सुपर डिलीशियस बेकरी से भी बढ़िया घर की नोर्मल कढ़ाई में बनी ये White Forest Pastry वाइट चॉकलेट पेस्ट्री। जो घर में सभी को बेहद पसंद आएँगी। ये पेस्ट्री बिना कंडेंस्ड मिल्क बिना बटर और ओवन के बनी हैं।
आज मैं आपको सबसे Soft Dahi Bhalla सॉफ्ट दही भल्ले बनाने का सबसे आसान तरीका बताउंगी। जिसको सॉफ्ट बनाने के लिए ना हम बेकिंग सोडा और ना ही बेकिंग पाउडर डालेगे।फिर भी आपके भल्ले सॉफ्ट बनेगे।अगर आपको फूले-फूले और एकदम नर्म दही भल्ले बनाने हैं।
आज मैं आपको सबसे सरल और टेस्टी Almond Pancake आलमंड पैनकेक बनाना बताउंगी। जिसको आप सुबह के नाश्ते में चुटकियों में बनाकर सभी को खिला सकते हैं। पैनकेक अंडे, बटर या ऑइल, दूध, शुगर और फ्लौर से मिलकर बनता हैं।