जैसे की आपको नाम से ही लग तरहा है की आज हम क्या बनने वाले हैं, ढाबे का खाना हमारे भारत में बहुत पसंद किया जाता है, तो चलिए शुरू करते हैं – शाही पनीर – ढाबा स्टाइल
सामग्री:-
पनीर- 1/2 किलो
प्याज- 2
अदरक- 1 इंच
लहसुन- 3 – 4
ताजी क्रीम- 1/2 कप
हरी मिर्च- 2 – 3
टमाटर- 2 – 3
लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्मच
जायफल पाउडर- 1/2 चम्मच
इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच
काजू पेस्ट- 1 चम्मच
सूखी लाल मिर्च- 1
नमक- स्वाद अनुसार
तेल- 1 कप
बटर- 1 चम्मच
विधि :-
- पैन में तेल गरम करें
- पनीर के क्यूब को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें
- एक पैन में बटर गरम करें, उसमें सूखी लाल मिर्च, अदरक, लहसुन डाल कर भूने।
- कटे प्याज डाल कर पकाइये और बाद में हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और नमक डालिये।
- जब प्याज पक जाए तब पैन में टमाटर डाल कर उसके थोड़ी देर बाद ताजी क्रीम डालिये।
- मध्यम आंच पर पकाइये और थोड़ी देर बाद काजू पेस्ट, जायफल पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर गाढी ग्रेवी तैयार कीजिये।
- जरुरत के हिसाब से पानी डाल कर 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं
- तले हुए पनीर के टुकड़े डाल दें।
- हल्के से मिलाएं और बाद में गैस बंद कर दें।
- हरे धनिये के पत्ते से गार्निश करें
आपका गरमा गरम शाही पनीर ढाबा स्टाइल तैयार है
Share this:
Related
Related Articles
Kachche Kele Ki Sabzi Recipe | कच्चे केले से बनाये स्वादिष्ट सब्जी | Raw Banana Fry recipe
Kachche Kele Ki Sabzi Recipe कच्चे केले की सब्जी एक प्रसिद्ध व्यंजन है जो की पुरे भारत में बहुत पसंद और चाव से खाया जाता है| यह एक ऐसी सब्जी है जिसे लंच और डिनर के लिए बहुत आसानी से बनाया जा सकता है| बहुत ही आसान तकनीक से बनाये जाने वाली यह सब्जी पार्टियों में भी बनायी जा सकती है|
Share this:
Banana Oatmeal Cookies : बिना मेहनत के घर पर ये कुकीज़ हैं बनाना आसान तो फिर क्यूँ जाना दुकान
आज मैं आपको Banana Oatmeal Cookies बनाना ओट्स कुकीज़ बनाना बताउंगी। ये ओट्स बनाना बनाने की सिंपल रेसिपी हैं। ओट्स से बने ये कुकीज़ बहुत हेल्दी होते हैं। ओट्स हमे स्वस्थ बनाएं रखने में हेल्प करते हैं।
Share this:
शादियों में बनने वाली आलू गोभी की स्वादिष्ट सब्ज़ी की आसान रेसिपी
[ad_1] एक बार इस तरह से मसालेदार आलू गोभी की सब्ज़ी बनायेंगे। तो खाने वाले आपके दीवाने हो जायेंगे। ये इतनी स्वादिष्ट बनती हैं की आप से घरवाले फरमाइश करके बनवाकर खायेंगे। आलू गोभी बनाने की ये डिफरेंट रेसिपी हैं। इस तरह से आपने मसालेदार आलू गोभी की सब्ज़ी नही बनाकर खाई होगी। आवश्यक सामग्री […]
2 Replies to “शाही पनीर – ढाबा स्टाइल”