[ad_1]
Covid-19: ओमिकोन (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. जितनी तेजी से यह वेरिएंट फैल रहा है. उससे लोग काफी ज्यादा डरे हुए हैं. वहीं ठंड बढ़ने के साथ इसका खतरा भी बढ़ता जा रहा है. ठंडक बढ़ने के साथ लोगों में सर्दी-जुकाम की शिकायत भी बढ़ने लगी है जो ओमिक्रोन के लक्षण भी हो सकते हैं. ऐसे में आपके लिए ओमिक्रोन के लक्षणों की पहचान करने की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है. वैसे तो ओमिक्रोन के लक्षण सर्दी-जुकाम की तरह ही होते हैं, लेकिन इसकी शुरूआत धीरे-धीरे दो असमान्य लक्षणों के साथ होती है. इसमें सिर दर्द और थकान शामिल हैं. इसलिए समय रहते अगर आप इन लक्षणों को पहचान लेंगे और जांच करा लेंगे तो आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है. इस तरह ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को भी रोका जा सकता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
ये हैं ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षण-
- सर्दी के सीजन में जुकाम, नाक बहना और छींक आम हैं लेकिन इसे नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह ओमिक्रोन (Omicron Variant) भी हो सकता है.
- इसमें गले में चुभन महसूस हो सकती हैं.
- ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर थकान और कमजोरी हो सकती है.
- वहीं अगर आप ओमिक्रोन से संक्रमित है तो आपको कमजोरी और थकेन की शिकायत हो सकती है.
- अगर पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो तो सावधान रहें और अपनी जांच करवाएं.
- अगर आपके सिर में दर्द होता है तो इसे भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये ओमिक्रोन (Omicron Variant)का ही एक लक्षण है.
- रात में सोते समय तेज पसीना आने की समस्या हो सकती है.
- इसके अलवा आपको मांसपेशियों में भी दर्द क शिकायत हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Variant: ओमिक्रोन के दौरान लगातार खांसी को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक
Covid-19: कोविड-19 से बचने के लिए इन चीजों को अपनी आदत में शामिल कर लें, डबल होगी शरीर की Immunity
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
Source link