2c9d5cb755a75955cc6cbf765028f559 0
Life Style

कहीं आपका N95 मास्क नकली तो नहीं? ऐसे करें असली की पहचान

[ad_1]

Coronavirus case in India: कोरोना के कहर से बचने के लिए अभी हमें मास्क पहनकर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की जरूरत है. बड़े-बड़े एक्सपर्ट इससे बचाव के लिए हमें मास्क पहनने की सलाह देते हैं. लेकिन इसके लिए ये जानना भी जरूरी है कि कौन सा मास्क आपके लिए ज्यादा सुरक्षित है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार के मास्क का उपयोग करें.

Health Tips: सर्दी के मौसम में इन तेल से करें अपने बालों की मालिश, होंगे मजबूत

एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए आपको एन 95 मास्क का प्रयोग करना चाहिए लेकिन इसके साथ ये भी ध्यान रखना है कि आप असली एन 95 का प्रयोग कर रहे हैं कि नहीं. देखा जा रहा है कि बाजार में एन 95 के नाम पर नकली मास्क की बिक्री हो रही है. ऐसे में असली मास्क की पहचान के बारे में पता होना चाहिए.

Omicron: कोरोना से जल्द रिकवरी के लिए अपनाएं ये दिनचर्या, बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे आप

ऐसे करें असली एन 95 मास्क की पहचान

  • एन 95 मास्क अन्य मास्क की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक सुरक्षा की गारंटी देता है.
  • एन 95 मास्क सस्ते नहीं होते हैं. ये थोड़ा महंगा होता है.
  • एन 95 में न चिपकने वाला कपड़ा और फिल्टर कपड़े की करीब 5-6 लेयर होती है. जिससे इसमें एयरबोर्न पार्टिकल्स अंदर नहीं जा पाता. इससे यह चेहरे से ठीक तरह चिपक जाता है.
  • इसमें एक्टिवेटिड कार्बन की एक लेयर लगी होती है जो वायरस को आपसे काफी दूर रखने में मदद करता है.
  • यह आपके चेहरे पर पूरी तरह से फिट हो जाता है.
  • नकली मास्क की फिटिंग लूज होती है.
  • नकली मास्क पर टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन कोड दर्ज नहीं होता.
  • कई एन 95 मास्क कपड़ों से बने होते हैं जो कि असली नहीं होते.
  • मास्क पर NIOSH प्रिंट होना चाहिए. यह दर्शाता है कि मास्क को सीडीसी से स्वीकार किया गया है.
  • नकली मास्क में NIOSH प्रिंट नहीं होगा या इसकी स्पेलिंग गलत होगी.
  • मास्क को खरीदते समय आप ब्रैंड का नाम सीडीसी इंडेक्स पर चेक करें, जिससे पता चलेगा कि इसे NIOSH ने अनुमित दी है कि नहीं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]

Source link

Share your feedback here